आरोप- कार्रवाई की गुहार लगाने चौकी पर गये युवक से पुलिस ने की मारपीट, सिर में लगी चोट, एसपी से शिकायत

 

 भीलवाड़ा हलचल। मारपीट के एक मामले को लेकर कोर्ट के इस्तगासे के जरिये दी गई शिकायत पर कार्रवाई की गुहार लगाने गंगापुर चौकी पर गये युवक के साथ एएसआई व तीन पुलिसकर्मियों ने लात-घुसों व डंडे से मारपीट की, जिससे उसे सिर में चोट आई। पीडि़त ने यह आरोप सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में लगाये हैं।
गंगापुर निवासी लोके श उर्फ शेरा पुत्र ताराचंद माली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि 24 जनवरी 23 को सिद्धार्थ, जसवंत व चार अन्य लोगों ने मिलकर गंभीर मारपीट की,जिसकी शिकायत 24 जनवरी को गंगापुर थाने में दी, लेकिन रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गंगापुर कोर्ट में 16 मार्च को इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के लिए इस्तगासा गंगापुर थाने भिजवा दिया। इसी संबंध में लोकेश माली आज सुबह सवा ग्यारह बजे पुलिस चौकी गंगापुर गया। उसके साथ मित्र प्रकाश पुत्र रामदेव गहलोत भी था। लोकेश ने इस्तगासे में कार्रवाई के लिए चौकी पुलिस को निवेदन किया। आरोप है कि चौकी पर मौजूद एएसआई रेवत सिंह ने परिवादी व मित्र प्रकाश के साथ अनुचित व्यवहार करते हुये कहा कि सिद्धार्थ व जसवंत उनके पहचान के हैं, उनके खिलाफ मैं कोई कार्रवाई नहीं होने दूंगा। तुम लोग यहां से भाग जाओ, नहीं तो उल्टा तुम्हें बंद कर दूंगा। इस पर लोकेश ने पुन: कार्रवाई के लिए निवेदन किया तो एएसआई ने तीन सिपाहियों को बुलाकर लात-घुसों व डंडों से गंभीर मारपीट कर प्रकाश को वहां बैठा लिया। मारपीट से लोकेश के सिर में गंभीर चोट आई। एएसआई ने जांघ पर भी डंडा मारा, जिससे जेब में रखा मोबाइल टूट गया और वह वहां से जान बचाकर भाग गया। पीडि़त ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। 
पीडि़त लोकेश के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उसे बताया गया है कि रिपोर्ट डीएसपी गंगापुर को जांच के लिए भिजवाई जा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली