छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग
भीलवाड़ा हलचल। उदयपुर जिले के मावली तहसील आदिवासी समाज की कक्षा 4 की छात्रा 8 साल कि दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर 10 अप्रैल को अंबेडकर विचार मंच, राष्ट्रीय वंचित लोकमंच, संविधान बचाओ संघर्ष समिति व भीम आर्मी एकता मिशन सहित कई सामाजिक संगठनों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । विगत दिनों छात्रा का पड़ोसी ही कमलेश उर्फ करण सिंह पंवार द्वारा अपहरण कर बलात्कार किया एवं मामले को दबाने के लिए छात्रा की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई। ऐसी घटना के बाद समस्त दलित व आदीवासी, मज में भारी आक्रोश व्याप्त है। समस्त अंबेडकरवादी सामाजिक संगठनों के उक्त घटना कि घोर निंदा की एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि हत्यारे कमलेश उर्फ करणसिंह को फांसी की सजा व आरोपी के माता-पिता जिन्होने मामले के सबूत मिटाने के लिए हत्यारे बेटे का साथ दिया उन्हें उम्र कैद की सजा दिलाने की मांग तथा पीड़िता के परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ - साथ 30 लाख रूपये आर्थिक सहायता व संबंधित प्रकरण के तरह मिलने वाली सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की मांग की गई।ज्ञापन के दौरान अंबेडकर विचार मंच के जिला सचिव पंकज डिडवानिया, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया,राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश देसाई, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आजाद शंकर ,अधिकार मंच के संस्थापक गौरव जीनगर, अनील डिडवानिया, धनराज गांछा,विवेक देसाई, ललित मीणा, राधेश्याम बैरवा,हीरालाल बैरवा इत्यादि मौजूद थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें