शहर के विकास में उद्योगपति तैयार पर जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा-रामपाल सोनी

 

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। भीलवाड़ा शहर के विकास में उद्योगपति अपना योगदान देने में पीछे नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधियों को इसके लिए आगे आना होगा तभी शहर की समस्याओं का समाधान हो सकता है। कोई उद्योगपति अगर आगे आएगा तो उसके सामने समस्या आ सकती है। 
यह बड़ी बात संगम उद्योग समूह के चेयरमेन रामपाल सोनी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कही। उनसे कहा गया कि समाज के लिए तो आप बहुत कुछ कर रहे है लेकिन शहर की एक बड़ी समस्या ओवरब्रिज की है। इसके निदान की ओर कदम बढ़ायें। इस पर सोनी ने कहा कि वैसे तो यह काम जनप्रतिनिधियों का है। उन्हें इस ओर कुछ करना चाहिए। फिर भी अगर जनप्रतिनिधि आगे आते है और उद्योगपतियों से विकास के किसी काम के लिए सहयोग चाहते है तो वे करने को तत्पर है लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वे जरूरत पडऩे पर उद्योगपतियों के साथ भी खड़े रहे। परन्तु दोनों ही मामलों में इस तरह की पहल यहां नहीं है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसे कामों के लिए तत्पर रहें तो शहर का विकास और समस्याओं के समाधान हो सकता है। 
इस मौके पर उद्योगों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिस पर सोनी ने कहा कि उद्योगपतियों को अपने पैर मजबूत करने की जरूरत है और वे किसी के आसरे पर न रहे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस मौके पर पीपुल्स फॉर एनीमल्स के प्रदेश संयोजक बाबूलाल जाजू भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि तो अपने क्षेत्र का ही विकास करते है, शहर से उनका कोई लेना देना नहीं है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली