महावीर जयंती पर सकल श्वेता्बर जैन समाज निकालेगा शोभायात्रा, होंगे कई कार्यक्रम
भीलवाड़ा। सकल श्वेताम्बर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव-2023 आज शाम से ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम सहसंयोजक राजेन्द्र सिंह सुराणा ने शांतिभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम 8 से रात्रि 9 बजे तक शांतिभवन में सभी भाईयों एवं बहिनों द्वारा सामूहिक नवंकार मंत्र जाप होगा। इसमें जाप के बाद लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना वितरण की जाएगी। इसके लिए संयोजक ओमप्रकाश सिसोदिया को बनाया गया है। रविवार दोपहर एक बजे शांतिभवन में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसकी जिम्मेदारी तीनों स्प्रदाय के महिला मंडल को दी गई है इसके लिए संयोजक रीना सिसोदिया को बनाया गया है। शाम 7.30 बजे चित्रकूट धाम में संगीतमय भक्ति संध्या होगी । जिसमें गायक सिंघवी दीपक करणपुरिया एण्ड टीम होगी। इसके लिए संयोजक राजेन्द्र सिंह सुराणा को |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें