विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा-सास , ससुर व पति ने मुझे मारा, इनके माथे मर रही हूं!

 

 भीलवाड़ा हलचल। नई ईरांस में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले विवाहिता ने सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा कि सास, ससुर व पति ने मुझे मारा, इनके माथे मर रही हूं। सदर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका के भाई की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। 
सदर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि नई ईरांस निवासी लालाराम 36 पुत्र मेवाराम ओड ने रिपोर्ट दी कि वे, तीन भाई -बहन है । बहन टीना  की शादी बचपन में बिजौलियां में हो गई थी। इसके बाद 2007 में उसका नाता विवाह  टाटोल, नाथद्वारा के रुपलाल पुत्र हिम्मता ओड के साथ हुआ था। उसने एक बेटे-बेटी को जन्म दिया।  करीब साल भर पहले टीना का सामाजिक फैसला  होकर रुपलाल से विवाह (नाता) विच्छेद कर सामाजिक रिती रिवाज के अनुसार दुबारा नाता विवाह जाडाना, राशमी के इन्द्र पुत्र नन्दा ओड  के साथ करवाया था । 
इसके बाद से टीना, पति इंद्र के साथ ससुराल में करीब एक साल से राजीखुशी रह रही थी। इंद्र की पूर्व पत्नी घणी, जो बाघपुरा की रहने वाली है, वह दुबारा इंद्र के साथ आकर पत्नी के रूप में रहने लगी।  जिससे टीना व उसके सास -ससुर व पति के आपस मे झगड़ा होने लगा।  करीब 10-12 दिन पहले परिवादी की बहन टीना के साथ उसके पति इन्द्र , सास रुकमा देवी व ससुर नन्दा ने मारपीट कर परेशान किया।  टीना ने इसकी जानकारी मां व काका के बेटे सूरज को फोन कर दी।   2 अप्रैल 23 को टीना दोपहर करीब 1 बजे के आसपास पीहर आकर रोने लगी व बताया कि उसके पति ने पहले वाली पत्नी घणी को वापस घर मे रख लिया है । उसे (टीना) पति इन्द्र , सास  रुकमा देवी , ससुर नन्दा  परेशान व मारपीट करते है । टीना ने कहा, मैं अब जीना नही चाहती हूं।  मां ने उसे समझाकर रखवाली रखी,परन्तु मौका पाकर टीना ने कमरे मे जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । परिवादी की मां ने सदर थाने के साथ ही परिवादी को सूचना दी। परिवादी व पुलिस मौके पर आये, जहां टीना की लाश फंदे से लटकी हुई थी। शव को पुलिस ने नीचे उतरवाया। इस दौरान टीना के पहने ब्लाउज से एक सुसाइड नोट नीचे गिरा। सुसाइड नोट में टीना ने लिखा था कि  कल मेरी सास , ससुर व मेरा माटी इन्द्र ओड ने मुझे मारा ।  इनके माथे मर रही हूं।  मुझे रोज मारते थे। परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी बहन टीना ने  पति इन्द्र, सास व ससुर से परेशान होकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिवादी की  रिपोर्ट पर अपराध धारा 498 ए , 304बी भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली