अब प्रोसेस हाउसों ने गुवारड़ी बांध को प्रदूषित करने की दिशा में बढ़ाया कदम, टैंकरों से डाल रहे है दूषित पानी व स्लज
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/हलचल)। एक ओर तो सरकार गुवारड़ी बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की ओर कदम बढ़ा रही है। दूसरी ओर कुछ प्रोसेस हाउस संचालक चोरी छिपे बांध पेटे में काला पानी छोड़कर बांध को खराब करने में लगे है। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कैमरे इस चोरी को पकड़ नहीं पा रहे है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें