छह माह में टूट रही सड़कें, कार्यों के भुगतान पेंडिग पर राजस्व मंत्री नाराज
भीलवाड़ा। डीएमएफटी की बैठक के दौरान आज राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा जिले में बनी सड़कों के 6 माह में ही टूट जाने पर सवाल खड़ा किया तो एक बार तो सभी सकते में आ गये। जाट ने कहा कि इस तरह की सड़कों के मामले की जांच होनी चाहिए। इस पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने तत्काल ही टूटी सड़कों के मामले की जांच के आदेश दिए है। साथ ही अब बनने वाली सड़कों पर निर्माण की तारीख, एजेंसी का नाम, नम्बर आदि की जानकारी बोर्ड लगाकर चस्पा की जाएगी। जाट का सख्त रुख देखते हुए कलेक्टर मोदी ने समग्र शिक्षा अभियान, जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों के भुगतान की स्टेटस रिपोर्ट मांगी। राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी आदि ने भी बैठक में सुझाव दिए। पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, चेतन डीडवानियां, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, आईएएस प्रशिक्षु गौरव बुढानिया, जिला परिषद सीईओ डॉ.शिल्पा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सांसद सुभाष चंद्र बहेडिय़ा ने मीटिंग का एजेंडा समय पर नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- बैठक से कम से कम 5 दिन पहले एजेंडा की कॉपी दी जानी चाहिए। सांसद ने पूछा- डीएमएफटी से स्वीकृति के लिए कार्यों के जो प्रस्ताव उन्होंनेे भेजे उनका या स्टेटस है? इसकी सूचना समय पर नहीं मिल पा रही है। डीएमएफटी बैठक के प्रस्ताव और कामकाज की जानकारी तो मिले। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें