ससुराल से ननिहाल जा रहे युवक की आंखों में मिर्च पाउडर झौंककर लूटे नकदी, गहने, मोबाइल और बाइक

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बीच एक और नई गैंग सामने आई है, जो व्यापारियों के साथ-साथ आम-जन की आंखों में मिर्च पाउडर झौंककर लूटपाट कर रही है। प्रताप नगर के बाद अब कोटड़ी थाना इलाके से ऐसी ही एक और वारदात सामने आई हैं, जहां ससुराल से ननिहाल जाते युवक की आंखों में मिर्च डालकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी, गहने, बाइक और मोबाइल लूट लिया।  सरेआम इस वारदात से इलाके के बाशिंदों में दहशत फैल गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि चतरपुरा के जमनेश पुत्र मोहन बैरवा के साथ यह वारदात हुई। जमनेश ने कोटड़ी पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि शाम करीब 5 बजे वह अपने ससुराल पालड़ी से भीलवाड़ा के रास्ते ननिहाल लखमणियास के लिए रवाना हुआ। शाम सात बजे करीब खेरुणा व लखमणियास के बीच एक कुएं के पास तीन बदमाश एक पल्सर बाइक से उसका पीछा करते हुये आये। सुनसान रास्ते पर इन बदमाशों ने जमनेश की बाइक से ओवरटेक किया। इसके बाद पल्सर आगे लगाकर जमनेश की बाइक रुकवा ली। उसे बाइक से उतार कर बदमाशों ने बेवजह बहस-बाजी शुरु कर दी। बचाव के लिए जमनेश, रोया, चिल्लाया तो तीनों बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर डराया-धमकाया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झौंक दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने जमनेश से उसका मोबाइल, गले में बंधे डेढ़ तोले  के रामनामी- मांदलिया, 11 हजार 500 रुपये रखा वॉलेट, होंडा साइन बाइक लूट ली। 
ये बदमाश, पीडि़त जमनेश को डरा-धमकाकर वहीं पटक गये। वह, किसी तरह अपनी आंखो को पौंछते हुये पैदल ही ननिहाल लखमणियास चला गया । वहां मामा के बेटे राजू को आपबीती बताई। इसके बाद वह राजू के साथ चतरपुरा आया और वारदात की जानकारी भाई दिनेश व परिवार के लोगों को दी। परिवादी का कहना है कि वह अपनेस्तर पर सीसी टीवी फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रहा था। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 392,34 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली