भूदान बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यकर्ता की मारपीट के बाद मौत, हत्या का नामजद मामला दर्ज

 


 

 

बिजौलिया(दीपक राठौर) बीती 22 मार्च को थाना क्षेत्र के मकरेडी गांव में फर्जी पटवारी बनकर गबन करने के मामले में मुख्य आरोपी की कोटा हॉस्पिटल में मौत हो गईl मृतक के भतीजे ने बिजौलिया पुलिस में एक नामजद रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है कि मारपीट से उसके अंकल की उपचार के दौरान मौत हुई हैl मामले में पुलिस की लापरवाही भी बताई गई हैl रिपोर्ट में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि भूदान बोर्ड में क्षेत्रीय कार्यकर्ता का कार्य करने वाले फूलचंद  मीणा निवासी  जहाजपुर और उसके साथी  मकरेडी निवासी रमेश भील के साथ गांव के कुछ लोगों ने अवैध तरीके से भूमि आवंटित करने का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया थाl मृतक के भतीजे धर्मराज ने रिपोर्ट में उमा जी का खेड़ा निवासी दिनेश कुमार धाकड़, गोपाल धाकड़, लोकेश धाकड़, ज्ञानचंद धाकड़, शोभालाल , मदनलाल धाकड़, भुवाना धाकड़, नरेश धाकड़ सहित 10 से 12 व्यक्तियो ने उसके काका व रमेश भील को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट कीl रिपोर्ट में पटवारी जयनारायण सनाढ्य पर भी मारपीट करने की बात कही गई हैl मारपीट से मृतक के पेट  मे गंभीर अंदरूनी चोटें आईl कोटा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गईlआरोपियों ने उसके काका फूलचंद पर फर्जी पटवारी बनकर गबन का लगाकर थाने में बंद करा दिया। रिपोर्ट में बिजौलिया थाना अधिकारी पर भी बिना जांच के दोनों को पाबंद करा अगले दिन छोड़ देने की बात कही है। उपचार के दौरान 29 मार्च को फूल सिंह की मौत हो गई। धर्मराज ने मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट, हत्या के आरोप के साथ अन्य गंभीर धाराओ में 9 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करा 10-12 अन्य व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना प्रभारी उगमाराम के अनुसार कोटा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया हैl मृतक के भतीजे की रिपोर्ट दर्ज कर की गई हैl मामले कि जांच डीएसपी कीर्ति सिंह कर रही हैl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली