हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल से मारपीट, वर्दी फाड़ी,दो लोगों को पकड़ा

 

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन आमजन, व्यापारियों से मारपीट, हमले और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब पुलिसकर्मी भी इस गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गायत्रीनगर से सामने आई है, जहां झगड़े की सूचना पर गये प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल के साथ चार जनों ने न केवल मारपीट की, बल्कि हैडकांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ दी। इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल शमीम मोहम्मद ने  रिपोर्ट दी कि वे सिग्मा ड्यूटी के तहत गश्त कर रहे थे, तभी अभय कमांड सेंटर से सूचना मिली कि एक लड़की ने फोन से सूचना दी कि पथवारी रोड गायत्रीनगर में दो-तीन जने किसी व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर हैडकांस्टेबल शमीम मोहम्मद व कांस्टेबल विनोद मौके पर पहुंचे और झगड़ा करने वालों को छुड़ाया। नाम-पता पूछा तो वे गुस्से में होकर हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुये कहने लगे कि  तुम पुलिस में हो तो हमारे बीच में क्यों पड़ रहे हो। इन लोगों ने कांस्टेबल विनोद को धक्का मारा, जिससे वह दुर जा गिरा। हैडकांस्टेबगल के साथ मारपीट करने लगे। उनकी वर्दी फाड़ दी।  जिससे वर्दी के सोल्डर व बटन टूट गये। उनके चेहरे पर मुक्का मारने से बांयी आँख पर चोट आई। 
कांस्टेबल विनोद ने छुडाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी हाथापाई करने लगे। हैडकांस्टेबल ने इसकी सूचना थाने पर दी। थाना प्रभारी और जाब्ता मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर एक व्यक्ति व महिला मौके से भाग गये।  2 व्यक्तियों को पुलिस जाप्ते ने पकड़ लिया । इन दोनों ने खुद को नेनु सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपुत व सूरज  सिंह राजपुत बताया। दोनों को पुलिस थाने ले गई। हैडकांस्टेबल शमीम मोहम्मद ने रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध धारा 332,353/34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली