हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल से मारपीट, वर्दी फाड़ी,दो लोगों को पकड़ा
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन आमजन, व्यापारियों से मारपीट, हमले और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब पुलिसकर्मी भी इस गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गायत्रीनगर से सामने आई है, जहां झगड़े की सूचना पर गये प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल के साथ चार जनों ने न केवल मारपीट की, बल्कि हैडकांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ दी। इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें