भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर फिर वारदात, महिला यात्री का नकदी व गहने रखा पर्स चोरी, उदयपुर की महिला गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर अपराध थम नहीं रहे हैं। आये दिन वारदातें हो रही है। ताजा वारदात बापूनगर की एक महिला यात्री के साथ हुई, जिसका नकदी व गहने रखा पर्स ट्रेन में चढऩे के दौरान बैग से चोरी हो गया। जीआरपी ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। 
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, बापूनगर निवासी पुनीत पुत्र विष्णु पाराशर ने जीआरपी को रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी को जयपुर जाना था। इसके लिए वह पत्नी को ट्रेन में बैठाने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचकर डी-2 कोच में चढ़ा। कोच में चढऩे के बाद पत्नी को  बैग में कुछ हलचल होने का पता चला। उसने पति को बताया कि उसके बैग से पर्स चोरी हो गया, जिसमें 10 हजार रुपये नकद, लेडिज-जेंटस की 2 सोने की अंगुठियां, कान के गहने, एक जोड़ी बिच्छियां, चांदी के दो कंगन और एक जोड़ी पायजैब थे। इसके चलते विष्णु ने जीआरपी को रिपोर्ट दी। इसके चलते कार्यवाहक जीआरपी चौकी प्रभारी अजयकुमार मीना ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जाब्ते के साथ  संदिग्धों की तलाश शुरु की। 
इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ स्टॉफ ने उदयपुर की 31 वर्षीय अनु बेगम  को मय चोरी के लैडिज हैण्ड पर्स के पकड़ा। मामले की जांच कर रहे हैडकांस्टेबल अजयकुमार मीणा ने हलचल को बताया कि  पुनीत की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर अनु बेगम को गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी किये गहने भी बरामद कर लिये गये।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज