सागर हत्याकांड-धोलू ने कत्ल के बाद जंगल में छिपा दिया था डीवीआर,पुलिस ने किया बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। सलावटिया के समदानी गेस्ट हाउस में संचालक सागर समदानी की हत्या के आरोपित की निशानदेही से बिजौलियां पुलिस ने मानगढ़ के जंगल से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण व मृतक का शर्ट बरामद कर लिया। आरोपित अभी २६ जून तक पुलिस रिमांड पर है। उससे चाकू सहित कुछ और सामान की रिकवरी की जानी शेष है। इसके लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें