निक्रा परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

 


भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय जलवायु समुत्थान कृषि में नवप्रवर्तन निक्रा परियोजनान्तर्गत एक दिवसीय मौसम पूर्व कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने खरीफ फसलों की बुवाई पूर्व किये जाने वाले कार्यों, कम अवधि में पकने वाली किस्मों एवं बीजोपचार के बारे में बताया साथ ही फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, अजोला, वर्मीकम्पोस्ट एवं वर्षभर हरा चारा हेतु नेपियर घास उत्पादन द्वारा आजीविका बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित। 
डाॅ. के. सी. नागर प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने खरीफ फसलों में खरपतवार नियन्त्रण, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल द्वारा फसलों की बुवाई तथा उर्वरकों का समुचित उपयोग के बारे में बताया साथ ही खरीफ फसलों में अन्तरशस्य क्रियाओं की जानकारी दी।   
वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने किसानों को केन्द्र द्वारा स्थापित कस्टम हायरिंग सेन्टर से उन्नत कृषि यन्त्रों का समुचित उपयोग करने एवं मोटा अनाज आधारित फसलों का उत्पादन लेकर आय बढ़ाने की आवश्यकता जताई।
सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने वर्षा जल संरक्षण के तहत् खेत का पानी खेत में एवं गाँव का पानी गाँव में के सिद्धान्त को अपनाने पर जोर दिया ताकि वर्षा आधारित कृषि अपनाने में सहायक सिद्ध हो सके। प्रशिक्षण में केन्द्र द्वारा प्रकाशित वर्मीकम्पोस्ट किसानों के लिए वरदान फोल्डर किसानों को उपलब्ध करवाया गया।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा