भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसी के बेटे-बहू व पोत्र द्वारा डायन बताकर प्रताडि़त किया गया। पीडि़त महिला को डर है कि ये लोग उसके साथ संगीन वारदात कर हत्या कर सकते है । इस घटना की रिपोर्ट पीडि़त महिला ने भीमगंज थाने में दर्ज करवाई है। भीमगंज पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक 80 साल की सीनियर सिटीजन महिला ने अपने बेटों, बहु व पौते सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह 80 वर्ष की होकर वृद्ध सीनियर सिटीजन विधवा बीमार महिला है। आरोपित बेटे, बहू व पौत्र उससे बिना कोई कारण रंजिश रखते हैं और आये दिन डायन कहकर प्रताडित करते है। ये आरोपित, पीडि़त बुजुर्ग महिला पर आरोप लगाते हैं कि तूने जो हमारे खिलाफ मुकदमा लगा रखा है, उसे उठा लेना । नहीं तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे । आये दिन ये आरोपित झगड़ा करते हैं। जान से खत्म करने की धमकियां देते हैं। 6 जुलाई 2023 को आरोपितों ने परिवादिया को तंग व परेशान कर डायन कहा और जान से खत्म करने की...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें